A man, who had inadvertently crossed the Line of Control into India, was on Thursday sent back to Pakistan-occupied Kashmir (PoK) on humanitarian grounds, officials said. The Indian army handed over Ghulam Qadir to authorities in PoK at the Poonch-Rawalakote crossing point in Jammu and Kashmir's Poonch district, they said.
भारतीय सेना के जवानों को आप अक्सर जांबाजी के साथ दुश्मनों के दांत खट्टे करते हुए देखते होंगे. कश्मीर में सेना के जवान पिछले 30 साल से सीमा पार से आने वाले घुसपैठियों को जमीन पर ढाई फुट नीचे गाड़ने में शिद्दत से जुटे हुए हैं. लेकिन सिर्फ दुश्मनों को उसके अंजाम तक पहुंचाना ही सेना का एक मात्र चेहरा नहीं है, बल्कि भारतीय सेना दुश्मन देश के प्रति रहम और दया की भावना भी रखती है.
#IndianArmy #Pakistan #Rawalakote #OneindiaHindi